स्मूद बालों के लिए जरूरी है सीरम
बाल चाहें कितने भी लंबे क्यों न हों अगर वह दिखने में बेजान हैं तो वह आपके लुक को खराब कर सकते हैं।फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है। हेयर सीरम आपके बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करता है।सीरम लगाने के लिए किसी फॉर्मूला की जरूरत नहीं है, बस इसे लगाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इसके लिए धुले हुए बालों को 75% सुखने के बाद बालों की जड़ों में इसे अप्लाई करें। इसे लगाने के लिए सिरों से शुरू करें और लेंथ के खत्म होने तक इसे लगाएं।कई लोग हेयर सीरम लगाने में गलती करते हैं, ऐसे में उन्हें कई तरह के साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ता है। हेयर सीरम आपके बालों की लेंथ के लिए होते हैं न कि जड़ों के लिए। ध्यान रखें कि अगर लंबे समय तक सीरम को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो सीरम में मौजूद केमिकल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वे बाल टूटने और बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं।