चेहरा धोते ही चमक उठेगी स्किन
चुकंदर हेल्थ के साथ ही स्किन के लिए भी खूब फायदेमंद होती है। ग्लोइंग स्किन के लिए आप चुकंदर के जूस को रोजाना पीना शुरू कर सकते हैं। हालांकि अगर आप इसे पीना पसंद नहीं करते हैं तो इसकी मदद से ब्राइटनिंग फेस पैक बना सकते हैं। गुलाबी निखार पाने और कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए चुकंदर काफी मददगार साबित हो सकती है।
कैसे बनाएं फेस पैक :इसे बनाने के लिए आपको चाहिए,चुकंदर का रस ,बेसन ,दही,संतरे के छिलके का पाउडर ,आलू का रस
- इन सभी चीजों को एक साथ एक कटोरी में लें और फिर अच्छे से मिक्स करें। फेस पैक लगाने के लिए तैयार है।अगर आपकी स्किन गर्मियों में भी ड्राई रहती है तो आप इसमें ग्लिसरीन या फिर किसी भी तरह के फेस ऑयल को मिक्स कर सकते हैं।
- इसे स्किन पर लगाने के लिए चेहरे को अच्छे से साफ करें और फिर इस फेस पैक को सामान्य रूप से अप्लाई करें। इसे कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
- फेस पैक जब सूख जाएं को स्प्रे बोतल से इस पर स्प्रे करें और फिर सर्कुलर मोशने में मसाज करते हुए इस पैको को पूरी तरह रब करें। फिर एक कॉटन की तौलिया या टिशू को पानी में डुबोएं और फिर चेहरे को अच्छे से साफ करें।