स्टाइलिश लुक के लिए पटियाला सलवार के साथ स्टाइल करें कुर्तियां
शॉर्ट कुर्ती विद पटियाला सलवार - पटियाला सलवार के साथ वैसे शॉर्ट कुर्ती ही पहनी जाती है | लेकिन आप शॉर्ट कुर्ती को डिजाइनर तरीके से सिलवा सकती हैं | आप नेक और स्लीव के लिए स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं | ये आपको एक स्टाइलिश लुक देगी |
डिजाइनर कुर्ती विद कोटी - पटियाला सलवार के साथ आप सिंपल कुर्ती की बजाए प्रिंटेड कुर्ती पहन सकती हैं | कुर्ती को पटियाला सलवार के मैचिंग के हिसाब से चुनें | अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो कुर्ती के साथ कोटी कैरी कर सकती हैं |
सिंपल कुर्ती विद दुपट्टा - आप पटियाला सलवर के साथ सिंपल कुर्ती पहन सकती हैं | ये आपको एक एलिगेंट लुक देगा | आप स्लीवलेस कुर्ती भी वियर कर सकती हैं | आप सलवार के हिसाब से कुर्ती ले सकती हैं और इसे हैवी दुपट्टे के साथ कैरी करें | हेयरस्टाइल के लिए आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं |
क्रॉप टॉप विद पटियाला सलवार - पटियाला सलवार के साथ क्रॉप टॉप भी इन दिनों काफी चलन में है | ये आपको एक मॉडर्न लुक देगा | अगर आप शाम को किसी पार्टी में जाने का प्लान बना रही हैं तो पटियाला सलवार के साथ एंब्रायडिड क्रॉप टॉप पहन सकती हैं | ये आपको एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा |
पेपलम कुर्ती विद पटियाला सलवार - आप पटियाला सलवार के साथ पेपलम कुर्ती या पेपलम टॉप स्टाइल कर सकती हैं | आप इसे किसी शादी या फंक्शन के लिए वियर कर सकती हैं | इसके साथ आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं और लुक को कंप्लीट करने के लिए हाथों में चूड़ियां भी पहन सकती हैं |