खराब मटेरियल के कारण पुल का बेस उखड़ा
बिलासपुर । खराब मटेरियल से पुल का बेस बनाया गया पुलिया से ही खोदकर निकाले मलबे को फिर से बेस बना दिये।पुराने रोड क डामर और गीट्टी ईट के टुकड़े से पुलिया के बेस में डाल कर मनिहारी नदी का पुल तैयार किया गया है। और आज से यह शुरू कर दिया गया है । बिलासपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में आज से तखतपुर से होकर आवागमन आज से प्रारंभ हो गया है।
मरम्मत कार्य होने के कारण मनियारी नदी पुल पर पिछले 10 दिनों से आवागमन बंद था जो आज सुबह से ही खोल दिया गया है।जिससे बिलासपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में आज से तखतपुर होगा आवागमन प्रारंभ हो जाएगा विदित हो कि बरसात में मनियारी नदी पर बने पुल के कई हिस्से जर्जर हो गए थे जिसमें सुधार कार्य के लिए पिछले 10 दिनों से यातायात बंद रखा गया था आज सुबह 24 जनवरी से पुल मे मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाने के बाद बिलासपुर से मुंगेली कवर्धा पंडरिया रायपुर लोरमी जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा पूर्वत हो गयी हैं।परंतु अब घटिया सामग्री से और घटिया बेस से बने मरम्मत वाले पुल की उम्र में कितनी होती है यह आने वाली बारिश बता देगी।