एक बार फिर टली नर्सिंग परीक्षा
भोपाल । मध्य प्रदेश में नर्सिंग छात्रों का भविष्य खतरे में है। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएससी, एमएससी और पीबीबीएससी नर्सिंग परीक्षाओं की तारीखें मार्च से आगे बढ़ा दी है। जिसके बाद अप्रैल-मई महीने में परीक्षाएं होंगी।
बता दें कि 2020-21 और 2021-22 के बैच की परीक्षा पहले ही 4 साल देरी से हो रही हैं। 2019-20 बैच के बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष के छात्रों के तो अब एग्जाम ही नहीं हुए हैं। परीक्षा में देरी होने से छात्रों की नौकरी और इंटर्नशिप पर खतरा मंडराने लगा है। स्टूडेंट्स के अनुसार इन परीक्षाओं की तारीखें 4 बार बदली जा चुकी हैं। जिससे उनकी डिग्री अटक गई है।