अनहेल्दी हेयर के लिए लगाए दही से बने ये 3 हेयरमास्क
बाल हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं, इसलिए जितनी देखभाल स्किन की जरूरी है, उतनी ही बालों की भी जरूरी है | आजकल प्रदूषण, गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण बालों की सेहत खराब हो जाती है | इसके कारण समय से पहले बालों का सफेद होना, झड़ना, रूसी और डैमेज हेयर की परेशानी शुरू हो जाती है | इन परेशानियों को दूर करने के लिए बालों को पोषण देने की जरूरत होती है | यहां जानिए दही से बने ती हेयर मास्क के बारे में जो आपके बालों को पोषण देने के साथ हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होंगे |
दही और करी पत्ते का हेयरमास्क
खाने का स्वाद बढ़ाने वाला करीपत्ता आपके बालों के लिए भी काफी असरदार होता है | मुट्ठीभर करीपत्ते को पीसकर इस पेस्ट को एक कप दही में मिक्स कर लें | इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं | करीब एक घंटे लगा रहने दें, इसके बाद बालों को धो लें | करीपत्ते और दही से बना ये मास्क आपके बालों को असमय सफेद होने से रोकता है | बालों को सॉफ्ट बनाता है और हेयर फॉल को कंट्रोल करता है |
दही मेथी और प्याज का हेयरमास्क
पहला हेयरमास्क दही, मेथी और प्याज का है | इसे बनाने के लिए चार चम्मच दही, तीन चम्मच प्याज का रस, एक चम्मच मेथी पाउडर की जरूरत होती है | इसके सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों तक लगाएं | करीब आधा घंटे के लिए लगा छोड़ दें | इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर को धो लें | ये मास्क बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है | इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर होती है, बाल सिल्की होते हैं |
दही और शहद का हेयरमास्क
दही बालों की कंडीशनिंग का काम करता है और शहद बालों को नमी प्रदान करता है | ऐसे में एक कप दही में दो चम्मच शहद मिलाकर लगाएं | इससे बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाकर मसाज करें और बालों के एंड तक लगाएं | करीब आधा घंटा बालों पर लगा रहने दें, इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर को धो लें | दही और शहद से बना ये मास्क आपके बालों को पोषण देने के साथ उनकी ड्राईनेस को दूर करेगा | बालों को मुलायम बनाएगा और चमक वापस लौटाएगा |