सिलेब जैसे ग्लो के लिए आज़माएं ये आसान टिप्स
क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग यानी CTM का पालन करें। क्लेंज़िंग से त्वचा से गंदगी, मेकअप और धूल-मिट्टी निकल जाती है, और स्किन के लिए सांस लेना आसान होता है। एक अच्छा टोनर स्किन को टाइट करने का काम करता है। मॉइश्चराइज़र त्वचा को हाइड्रेट, नरिश और मुलायम बनाता है।
ग्लोइंग त्वचा के लिए ज़रूरी है कि उसे हाइड्रेट रखा जाए। रोज़ दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं।
जब आप दिन के समय शॉपिंग करने निकलें, तो सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
सोने से पहले मेकअप को उतारना ज़रूरी है। कई लोग इसे ज़रूरी नहीं समझते, लेकिन इससे एक्ने हो सकता है और साथ ही त्वचा की चमक भी फीकी पड़ती है।
रोज़ाना जिम या किसी भी तरह की एक्सरसाइज़ ज़रूर करें। इससे आपके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आ जाएगा।